Sunday, 19 July 2015

शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 8600 के स्तर से नीचे फिसला

अंतरराष्ट्रीय संकेतों से शेयर बाजार में आज के कारोबार में आई शुरुआती बढ़त तुरंत ही गिरावट में बदल गई। जानकारों के मुताबिक निवेशकों का ध्यान अब पूरी तरह घरेलू बाजारों पर लग गया है। निवेशक अब मॉनसून की रफ्तार और कंपनियों के नतीजो के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले समय में मॉनसून और कंपनियों के नतीजे देश की अर्थव्यवस्था की ज्यादा बड़ी तस्वीर पेश करेंगे। जिसके कारण निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपना रहे हैं। 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी कारोबार की शुरुआत में ही 8600 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया। फिलहाल इंडेक्स में 23 अंको की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 में फिलहाल बढ़त देखने को मिल रही है वहीं 13 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, हिंडाल्को शामिल हैं। वहीं आज सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी, बीएचईएल और एक्सिस बैंक में देखने को मिली है।

घरेलू संकेतों पर रहेगा बाजार की नजर:

एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अब निवेशकों का ध्यान घरेलू संकेतों पर है। फिलहाल तीन बड़े ट्रिगर बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। कल से मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है, निवेशक सत्र के दौरान होने वाले फैसलों और सरकार के रुख के आधार पर आगे के संकेत जानने की कोशिश करेगा। इसके साथ आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून की स्थिति और ज्यादा साफ हो जाएगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की आय और महंगाई की दिशा का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा। इसके साथ पहली तिमाही के नतीजे भी बाजार की दिशा तय करेंगे। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि फिलहाल फेडरल रिजर्व के फैसलों का ही भारत पर असर दिख सकता है लेकिन अगर घरेलू संकेत बेहतर रहे तो अमरिका से मिले झटकों से भी अर्थव्यवस्था जल्द रिकवर हो जाएगी।
https://lnkd.in/dtznts2

No comments:

Post a Comment